अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सांचोर के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में आज ही प्रवेश लें।
B.A. (सभी विषय)
B.SC.(CBZ,PCM)
M.A. – (सेमेस्टर प्रणाली) भूगोल, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी साहित्य
B.A./B.SC,B.ED (4 Year courses)
कॉलेज के मुर्य आकर्षण
अनुभवी एवं दक्ष व्याख्याताओं द्वारा नियमित अध्यापन।
आधुनिक कम्प्यूटर लेब एवं समृद्ध पुस्तकालय।
विज्ञान एवं भूगोल की आधुनिक लेब।
विशाल केम्पस में प्रतिदिन खोल सुविधा।
सह शैक्षाणिक गतिविधियों में एनएसएस, स्काऊट ईकाई तथा खोलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन।
व्यक्तिगत विकास के लिए विशेष दिवसों पर संगोष्ठी व विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन।
परीक्षा परिणाम, खोलकूढ व सांस्कृतिक कला में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश में वरियता।
विभिन्न सरकारी भर्तियों के बारे में सूचना व गाइडेन्स्।
हर वर्ष ऐतिहासिक स्थालों का शैक्षाणिक भ्रमण।
नेतृत्व क्षमता के लिये हर वर्ष छात्रसंघ चुनाव एवं केम्पस कार्यालय
गत 9 वर्षों का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम।
कॉलेज गतिविधियों को नियमित SMS द्वारा सूचना।
विद्यार्थियों के लिए केम्पस में Internet सुविधा।
CCTV कैमरों से क्लास रूम व केम्पस की निगरानी।
मुख्य परीक्षाओं से पूर्व कॉलेज स्तर पर प्री-बोर्ड परीक्षाl
केम्पस में ई-मित्र, फोटो कॉपी व केंटीन सुविधा।
आवश्यकतानुसार कॉलेज बस सुविधा।
सीमित सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश
कॉलेज शिक्षण शुल्क -:
B.A. 8000/- वार्षिक
M.A. 10000/-वार्षिक
B.Sc. 18000/-वार्षिक
BA/BSC.,BEd. 27000
छात्रवृतियाँ -:
B.A.10000
B.Sc 12000
M.A. 10000
BA, BSc. BEd. 27000
एससी, एसटी, ओवीसी, एसबीसी व मुस्लिम विद्यार्थियों को सरकार द्वारा खाते में छात्रवृति का भुगतान
कक्षा 12वींमें प्रथम श्रेणीसे उत्तीर्ण को 5000/- रुपये मुख्यमंत्री छात्रवृति देय।
कला व विज्ञान वर्ग में 12वीं कक्षा अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
B.A. व B.Sc के साथ B.Ed करें, 1 साल बचाएं
प्रिय विद्यार्थियों राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( NCTE) व राजस्थान सरकार के सत्र 2017 – 18 से 4 वर्षीय नए पाठ्यक्रम B.A. /B.Sc., BEd, को राजस्थान में मान्यता दी है। इस पाठ्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश बीएसटीसी की तर्ज पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी 4 वर्ष में बी.ए. या बी.एस.सी के साथ बी.एड. कर सकेगें । बी ए. या बीएससी के बाद होने वाला बीएड पाठ्यक्रम 2 साल का है। जबकि इस पाठ्यक्रम से 4 साल मे बी.ए. या बीएससी के साथ बीएड की डिग्री मिल जायेगी। जिससे आपको 1 वर्ष का फायदा होगा।
पाद्यक्रम का नाम :- बी.ए. बी.एससी, बी.एड (B.A./B.Sc., BEd) 4 वर्षणीय इन्ट्रीग्रेटेड कोर्स
(कला वर्ग के लिए (B.A., B.Ed) व विज्ञान संकाय के लिए (B.Sc., B. Ed.)
प्रवेश के लिए पात्रता:- कला व विज्ञान संकाय में कक्षा 12वीं में इस वर्ष अध्ययनरत या उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। निधाारित तिथि को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयन के बाढ काउसलिंग के समय सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत तथा अन्य ओबीसी, एस. सी. एसटी एसबीसी, विकलांग विधवा व तलाकसुदा महिला के लिए 45 प्रतिशत अंक से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्यहै।
आवेदन व प्रवेश प्रक्रिया:- इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तिथियां निम्नानुसार रहेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन ई मित्र साईबर कैफे पर भरे जा रहे है ।
प्रिय विद्यार्थियों,
नवीन शैक्षणिक सत्र में उच्च शिक्षा की दृष्टि से सांचोर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में आपका हार्दिक स्वागत है हमें बेहद खुशी एवं गर्व की अनुभूति हो रही है कि आपने उच्च अध्ययन के लिए हर दृष्टि से उत्कृष्ट संस्थान का चयन किया है। आपके अपने महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बनाए रखने एवं और अभिवृद्धि के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक है। हमें उम्मीद है कि आप दिशा निर्दशों का पालन कर आपके अपने महाविद्यालय की सर्वांगीण प्रगति में सहायक बनेंगे।
1.महाविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम में सहशिक्षा(छात्र-छात्राएँ) के प्रवेश दिए जाते है। ऐसे में महाविद्यालय केम्पस में अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा गया है। पूरा परिसर सीसीटीवी केमेरों की नजर में है। अनुशासन तोड़ने पर प्रवेश निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।
2.महाविद्यालय में संचालित सभी पाठयक्रमों की नियमित कक्षाऐं निर्धारित टाईम-टेबल के अनुसार महाविद्यालय समय प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक संचालित होगी । प्रत्येक विद्यार्थी को पूरे सत्र की 75 प्रतिशत उपस्थिति कक्षा में पूरी करनी अनिवार्य है प्रत्येक विद्यार्थी का महाविद्यालय द्वारा निर्धारित डिजिटल आईडी कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है।
3.भारत सरकार की डिजिटल इण्डिया योजना को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय की शिक्षण शुल्क ऑनलाईन जमा करवाने को प्राथमिकता दें। इसके लिए महाविद्यालय में (POS) कार्ड स्वेप मशीन उपलब्ध है। जहां विद्यार्थी अपने ATM कार्ड से शुल्क का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा महाविद्यालय के ऑनलाईन खाता नाम- ग्लोबल एज्युकेशन इंस्टीट्यूट डेडवा (सांचोर) पंजाब नेशनल बैंक शाखा सांचोर खाता सं.7358002100002239, RTGS/NEFT IFSC कोड PUNB0735800 जमा करवाकर जमा प्रूफ महाविद्यालय में दिखाकर महाविद्यालय की जमा रसीद प्राप्त करें। ऑनलाईन की सुविधा नहीं होने पर विद्यार्थी अपनी शिक्षण शुल्क महाविद्यालय के केश कांउटर पर नकद जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें।
4.महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली सह-शैक्षणिक गतिविधियों यथा राष्ट्रीय दिवस, जयन्तियाँ, संगोष्ठियाँ, खेल-कूद प्रतियोगिताओं में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा।
5.महाविद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे। जिसमें सभी विद्यार्थियों को भाग लेना आवश्यक है। चुनाव के लिए महाविद्यालय का अधिकृत डिजिटल आईडी कार्ड ही मान्य होगा जो महाविद्यालय से प्रवेश पर जारी होगा ।
6.महाविद्यालय के पुस्तकालय से नियमित आने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें आवंटित की जाएगी। जिसे सही हालत में निर्देशानुसार महाविद्यालय में पुनः जमा करवानी होगी।
7.महाविद्यालय में दूर-दराज के गांव से आने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाओं व परीक्षा के समय आने-जाने के लिए महाविद्यालय आवश्यकतानुसार बस सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
8.विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन विश्वविद्यलय की वेबसाइट पर भरे जाएंगे। विद्यार्थी अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी व प्रवेश के विषय सही भरने के बाद ही आवेदन लॉक करें। ह्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिनके गत कक्षाओं का यदि कोई विषय ड्यू रहा है तो वह विषय परीक्षा आवेदन में आवश्यक रूप से सही कोलम में ऑनलाईन कम्प्युटर पर अंकित करवाएं। आवेदन तिथि की सूचना महाविद्यालय से दी जायेगी।
9.महाविद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थित रहने वाले व विश्वविद्यालय की परीक्षा में कक्षावार प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
10.महाविद्यालय द्वारा परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए दिसम्बर व जनवरी में विश्वविद्यालय के पेट्टन के अनुसार प्री-परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें कक्षावार प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी के लिए विषय प्राध्यापकों द्वारा तैयार नोट्स व मॉडल पेपर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
11.महाविद्यालय की संकायवार निर्धारित शिक्षण शुल्क प्रथम किश्त जुलाई माह व द्वितीय किश्त दिसम्बर माह में आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। फीस जमा की रसीद कार्यालय केश्यिर से अवश्य प्राप्त कर सुरक्षित रखें जो छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवश्यक है।
12.महाविद्यालय के नियमित SC, ST, SBC एवं OBC (BPL) विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग राज्य सरकार द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति प्रदान की जाती है। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन भरे जाते है जिसकी सूचना महाविद्यालय से दी जाएगी। निर्धारित तिथि में पूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन करने पर ही छात्रवृति प्रदान होगी। आवेदन में भरी जाने वाली समस्त जानकरियां व कॉलम सावधानीपूर्वक भरकर आवेदन को लॉक करें। अधुरा आवेदन लॉक करने पर छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाईन खाते में विभाग द्वारा किया जाएगा।
13.महाविद्यालय के सामान्य व OBC (जो BPL नहीं है) जिनके यदि 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक है। तो उन्हें राज्य सरकार 5 हजार रूपए मख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जिसके आवेदन अगस्त माह से प्रारम् होंगे। यदि विद्यार्थी प्रथम/ द्वितीय वर्ष की कक्षाओं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक बरकरार रखता है तो उसे हर वर्ष यह छात्रवृत्ति मिलेगी।
समाज कल्याण व मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज-
(1) 10वीं, 12वीं, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की मार्कशीट फोटो कॉपी।
(2) जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
(3) स्वयं का आधार कार्ड एवं परिवार के भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी (विद्यार्थी का भामाशाह सूची में नाम अनिवार्य
(4) महाविद्यालय शुल्क की पूरी रसीद ।
(5) आय प्रमाण पत्र- एकल पेज का जो विद्यार्थी के पिताजी की आय को दर्शाता हो। आय प्रमाण के सभी कॉलम भरे हुए। व निर्धारित जगह पर अभिभावक व प्रमाणित करने वाले उतरदायी व्यक्ति के मोहर सहित हस्ताक्षर होने अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र में सभी वर्ग के विद्यार्थी अपने अभिभावक की आय के कॉलम में कुल आय 1 लाख से अधिक नहीं दर्शाएं।
(6) विद्यार्थी स्वयं का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता पास बुक की फोटो कॉपी। (SBI बैंक को प्राथमिकता दें।)
नोट:- आवेदन के साथ संलग्न होने वाली फोटो प्रति विद्यार्थी स्वयं के हस्ताक्षर से प्रामाणित करें।
14.महाविद्यालय से समय-समय पर आवश्यक सूचना आपके मोबाईल नंबर पर SMS या कॉल से दी जाएगी। इसलिए प्रवेश आवेदन पत्र में विद्यार्थी अपना स्थायी नंबर अंकित करें। नंबर बदलने पर महाविद्यालय के ऑनलाईन कम्प्युटर में नये नंबर जरूर दर्ज करवाएं ताकि सारी सूचनाएं आप तक समय पर पहुंच सके।
15.विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 9950885151 (ऑनलाईन कम्प्युटर), 9460885151 महाविद्यालय समय प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक कॉल करके किसी भी समस्या का समाधान या जानकारी प्राप्त कर सकते है। हेल्पलाईन नंबरों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 9983885151 पर कॉल करें।
आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ धन्यवाद।
ख्वाहिशों से नहीं गिरा करते फुल झोली में,वक्त की शाख को हिलाना पड़ता हैं ।
अंधेरे को बुरा कहने से कुछ मही होगा अपने हिस्से का दीया खुद को जलाना पड़ता हैं।
निदेशक सुरेन्द्र विश्नोई मो. 9983885151
(MBA, M.Phil., M.Ed.)
Frequently Asked Question
Which is the Nearest Landmark ?
NH68 Badmer Road Sanchore Sanchore.
What Are The Various Mode of Payment Accepted Here ?
You can make payment Via Cash, PhonePe, Credit Card, Google Pay,
What are its hours of Operation ?
Monday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Tuesday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Wednesday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Thursday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Friday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Saturday:- 10:30 Am – 10:00 Pm
Sunday:- 10:30 Am – 10:00 Pm