
Hinglaj Mata Mandir Silu Sanchore
हिगलाज माता मन्दिर, सीलु इतिहास
1200 वर्ष पुराना मांदिर है, हिंगलाज माताजी की मूर्ति स्वयं जमीन में से निकली हुई है, और साथ मे आस पास गोंग महाराज एवं दुधेश्वर महादेव की भी मूर्ति जमीन से निकली हुई है जो जतमान में विराजमान है जात और आकड़े के वृक्ष के पास से जमीन में से निकली हुई है।
सिद्धप जाती के पुरोहित और ब्रह्म क्षत्रिय की कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।
सांचौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर सीलु गांव में मन्दिर स्थित हैं जो कि नेशनल हाइवे नम्बर 68 से जुड़ा है। संवत 1992 में मान्दर का निर्मण अम्बालाल सुपुत्र और मोहनलाल व्यास (सिद्धप) द्वारा किया हुआ है। साथ ही पुराना ठाकुरजी का मंदिर भी है। वर्तमान में कुछ समय पूर् वैराई माताजी के मांदिर का निर्माण हुआ है।
Leave your comment
You must be logged in to post a comment.